Ramgarh : जिला रामगढ़ के अरगड्डा क्षेत्र गांव टोंगी सांगो मोड़ केडी कंपनी जंगलों का वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रामगढ़ नितीश कुमार व अन्य अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई.
ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए…
अवसर पर डीएफओ रामगढ़ ने बताया कि आगामी समय में पर्यटन स्थल के लिए केडी कंपनी के जंगल इलाके में विकसित करने का कार्य होना है. इसके लिए निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर जायजा लिया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने फिलहाल कुछ नहीं कहा.
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पी के इंटरनेशनल रिसॉर्ट के संचालक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में…
Ramgarh : कई एकड़ जमीन पर बनने वाला है पर्यटन स्थल
मौखिक रुप से कहा कि पर्यटन स्थल का जैसे-जैसे डेवलपमेंट होगा. इसके बारे में आगे बताया जाएगा. बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी मैप के साथ केडी कंपनी के जंगल में पहुंचे थे. जिसके आधार पर आगे पर्यटन स्थल को धरातल पर उतारने की कवायत आरंभ होगी.

ये भी पढ़ें- Garhwa : महुआ चुनने गई महिला को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण…
यह पर्यटन स्थल कई एकड़ जमीन पर बनने वाला है. इसका जानकारी बाद में वन विभाग के द्वारा दी जाएगी. बताया कि सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत यह निरीक्षण किया जा रहा है।
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights