सेक्स स्कैडल में फंसे DGP, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मंत्री ने किया निलंबित, बर्खास्तगी की लटकी तलवार
22 Scope News Desk : DGP का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है। जिसके बाद से DGP मुँह छिपाये फिर रहे हैं। अश्लील वीडियो में वह महिला कर्मियों के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वीडिया में DGP राव ही हैं।
गृहमंत्री ने किया निलंबित
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुये गृहमंत्री ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है और कहा कि अगर जांच में मामला सत्य पाया जाता है तो नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है।
पूरा मामला कर्नाटका के DGP के.परमेश्वर राव का बताया जा रहा है। जिसमें में वह महिला के अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि सोमवार को चैनलों पर कथित वीडियो सामने आने के बाद राव ने सफाई देते हुये फर्जी बताया है।
बेटी भी तस्करी के मामले में जेल में बंद थी
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले इनकी बेटी भी जेल में थी। इसे बेंगलुरू
एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ के गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसे वो दुबई से तस्करी कर ला रही थी।
ये भी पढ़े : औरंगाबाद के सलैया में 10 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या, जमीन विवाद की रंजिश बना घटना का कारण
Highlights


