धनबाद. धनबाद ACB ने बोकारो के चन्द्रपुरा के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपये घूस लेते उसके घर से दबोचा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल बढ़ाने के एवज में वह घूस ले रहा था।फिलहाल, धनबाद एसीबी कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है।
Highlights
ACB ने घूस लेते मुखिया को किया गिरफ्तार
एसीबी एएसपी बिनोद कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना का जिओ टैग करने के एवज में मुखिया ने लाभुक से रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिली थी। इसके आलोक में एसीबी की टीम जांच के बाद मुखिया कार्तिक महतो को पहली किस्त 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मुखिया ने लाभुक से 20 हजार रुपये की मांग की थी। मुखिया से धनबाद ACB कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट