Dhanbad : एडीबी रोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण मुक्त…

Dhanbad : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र में बड़बाद में NH-419 का सड़क निर्माण कार्य प्रगति के लिए बुलडोजर चला। पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थाना प्रभारी तारिक वसीम के देखरेख में साथ ही NH के अधिकारियों के मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चला।

ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन से मिली लुईस मरांडी… 

Dhanbad : कीर्तन मंडल ने NHAI पर लगाए गंभीर आरोप

वही स्थानीय कीर्तन मंडल ने NHAI पर तालाब में 30 किलो मछली का बीज छोड़ने वाले तालाब को सड़क की मापी से भी ज्यादा दफन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौखिक रूप से इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दे दिए थे लेकिन अभी तक तालाब से मिट्टी को नहीं उठाया गया।

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत… 

जिसके कारण जिसमे मेरे लाखों का नुकसान हो रहा है। वही जब इसकी संज्ञान पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी को दिया गया तो उन्होंने आवेदन देने की बात कही और त्वरित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

Share with family and friends: