जिला प्रशासन के सुरक्षा के आश्वासन पर व्यपारियो ने धनबाद अनिश्चित कालीन बंद वापस लिया

Dhanbad :बंद वापस लिया –  डीसी और एसएसपी की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय में व्यवसाईयों संग एक बैठक की गईं उनकी सुरक्षा के आश्वासन दिए गए इसके बाद आंदोलन समाप्त करने पर सहमति बनी।

वहीं मीडिया से बात करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि वार्ता में डीसी और एसएसपी ने आश्वासन दिए हैं व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर इसके बाद संतुष्ट होकर आंदोलन को समाप्त कर दिया गया और कल से सभी दुकानें खुलेंगे।

व्यपारियो ने धनबाद अनिश्चित कालीन बंद वापस लिया

वहीं उपायुक्त वरूण रंजन और एस एसपी संजीव कुमार ने बताया कि व्यापारियों संग वार्ता हुई है और उन्हें कहा गया है कि निर्विक होकर व्यवसाय करें पुलिस हर पल उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

हर महीने व्यापारियों संग बैठक की जाएगी और वस्तु स्थिति की समीक्षा की जाएगी साथ ही शहर में बेहतर व्यवस्था के लिए चेकपोस्ट बनाए जाएंगे व्यापारियों को अगर किसी प्रकार के धमकी भरे मैसेज आते हैं तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे पुलिस त्वरित करवाई करेगी व्यापारियों को हर संभव मदद दिए जाएंगे। कई व्यापारियों द्वारा आर्म्स लेने की प्रक्रिया को भी तत्काल किया जाएगा।

Share with family and friends: