Saturday, August 30, 2025

Related Posts

Dhanbad: चौकीदार बहाली प्रक्रिया के लिए सीएस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट देने में धांधली!

Summary: Dhanbad: धनबाद में संपन्न हो रहे 330 पदों पर चौकीदार बहाली प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल जांच सर्टिफिकेट लेने के लिए उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Dhanbad: धनबाद में संपन्न हो रहे 330 पदों पर चौकीदार बहाली प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल जांच सर्टिफिकेट लेने के लिए उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लेकिन यहां भी दलालों की पो बारह है। अभ्यर्थियों को सीएस कार्यालय के कर्मी ही दलाल बनकर बरगला रहे हैं। उनसे प्रति अभ्यर्थी 1500 से 2000 रुपये तक की राशि ली जा रही है और यह भी धमकी दी जा रही है कि अगर किसी को बताया तो समझो मेडिकल फिटनेस में फेल।

Dhanbad: मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में धांधली

ऐसे ही एक दलाल हमारे कमरे के सामने कैद हुआ जो अभ्यर्थियों से उनका मोबाइल नंबर एक कागज की पर्ची में लेकर उनका मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में लगा हुआ था। हालांकि कैमरे के सामने वह अपने आप को पाक साफ बताते हुए बरगलाने की कोशिश की।

वहीं जब पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो भी सीएस कार्यालय का कर्मी इस तरह के गलत कार्य में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe