Dhanbad : जिले के महुदा थाना क्षेत्र के नूतनडीह के हीरक रोड के किनारे CISF और BCCL के प्रबंधक के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। CISF ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हीरक रोड के समीप अवैध खदानों में छापेमारी करते हुए करीब 300 से 400 बोरा कोयला बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- Garhwa : मेले बाबू ने थाना थाया! फोन पर बात करते आ रहे युवक का मोबाईल फटा, गंभीर…
Dhanbad : बड़े-बड़े मंडियों तक पहुंचता है कोयला
जब्त कोयला अवैध खदान के किनारे बोरियों में भरकर रखा हुआ था। CISF की टीम ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से इलाके की जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम को पता चला कि रोड किनारे अवैध माइंस का खेल चल रहा है। तस्कर अवैध माइंस खोल कर कोयला निकालते हैं और फिर बड़े-बड़े मंडियों तक यह कोयला पहुंचाया जाता है।
ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्य शूटर समेत चार गिरफ्तार…
मिली जानकारी के मुताबिक भाटडीह, मुरलीडीह और नागदा समेत कई इलाके में लगातार पिछले कई दिनों से अवैध खनन का काला काम चल रहा था। जंगल के बीचों बीच ऐसे कई इलाके हैं जहां अवैध माइंस खुला हुआ है। इसके दम पर कई बड़े-बड़े माफिया अपना पांव पसार रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
तापेश महतो की रिपोर्ट–
Highlights