Dhanbad : जिले के लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना 8 नंबर बूढ़ा बाबा मन्दिर के समीप झाड़ी के पास सीआईएसएफ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान करीब बीस टन कोयला जब्त किया गया है। छापेमारी के बाद कोयला तस्कर भाग खड़े हुए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Garhwa Breaking : पटाखा दुकान में लगी भीषण आग से मची हाहाकार, 5 लोगों की झुलसकर मौत…
Dhanbad : गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
सीआईएसएफ की टीम ने जब्त कोयला को प्रबंधन को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदना 8 नंबर बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप में बड़े पैमाने पर कोयला भंडारण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Giridih : स्कूल के बरामदे में मिला चार बच्चों की मां का शव, हत्या की आशंका…
जिसके बाद क्यूआरटी की टीम ने जाल बिछाई और छापेमारी कर कोयला जब्त किया। सूत्रों की माने तो लोदना 12 नंबर, छलछलिया धौड़ा बस्ती, सुरेंद्र कॉलोनी नीचे सेंटर ग्राउंड, कतरास मोड़ सिंह नगर, बस्ताकोला, धनसार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार डंके की चोट पर चल रहा है।