धनबाद: कोयला ट्रांसपोर्टर सह सेल कर्मी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामला पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी से आया है. पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कालोनी निवासी कोयला ट्रांसपोर्टर व सेल कर्मी प्रवीण राय उर्फ पलटू राय पर फायरिंग की गई. अपराधियों ने प्रवीण राय के निजी कार्यालय में घुसकर उन पर तीन गोलियां दाग दी. तीनों गोली उनके सिर पर टारगेट कर मारी गई. प्रवीण को पांच गोली लगी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

घटना लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी प्रवीण को चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. गोली किसने और क्यों मारी यह अब तक पता नहीं चल पाया है.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रवीण राय बुधवार 14 जून की सुबह अपने चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित कार्यालय अपने वाहन से पहुंचे थे. तभी घात लगाए लाल रंग के ग्लेमर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने प्रवीण राय को घेर लिया. इस दौरान प्रवीण और अपराधियों के बीच धक्का मुक्की हुई और देखते ही देखते अपराधियों ने प्रवीण के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रवीण राय किसी प्रकार जान बचाकर अपने ऑफिस के तरफ भागे, लेकिन अपराधी उनके पीछे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे. इसी क्रम में बगल के दुकानदार राज किशोर सिंह भी घायल हो गए. राज किशोर सिंह की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने धनबाद रेफर कर दिया.

आक्रोशित होकर लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग (चासनाला स्वस्थ केंद्र के समीप ) पूरी तरह से जाम कर दिया. खबर की सूचना पाकर पाथरडीह , सुदामडीह, भौरा, झरिया समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर एक देशी कट्टा व गोलियों के खोखे घटनास्थल से बरामद किए है. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है जो भी अपराधी है उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा. वही इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो कुछ दिनों पूर्व में भी प्रवीण राय पर हमला हुआ था. जिसको लेकर प्रवीण ने जिलाप्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. प्रवीण राय की रेकी कुछ दिनों से हो रही थी. आज मौका मिलते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की खबर पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा, सुमित सुपकार, इम्तियाज अली,सुंदरलाल महतो समेत कई नेताओं ने चासनाला स्वस्थ केंद्र पहुंचे.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:

इस हमले में बगल के होटल संचालक साउथ कालोनी निवासी राजकिशोर सिंह (65 वर्षीय) को भी गोली लगी है. गोली उनके कमर से छूकर निकल गई. फिलहाल, वह खतरे से बाहर हैं. मौके पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

Share with family and friends: