Dhanbad : धनबाद के झरिया चौथाई कुली स्थित थाना मोड के समीप बच्चों को स्कूल छोड़कर आई खड़ी कार जैन स्टेलो में अचानक आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी झरिया थाना को दी।
![Dhanbad : आग लगने के बाद धूं-धूं कर जलती कार](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/734.jpg?resize=696%2C409&ssl=1)
ये भी पढ़ें- Deoghar Murder : लहूलुहान हुई सड़क! घात लगाए अपराधियों ने मारा बम, शिक्षक की मौत…
जानकारी मिलते ही झरिया थाना प्रभारी आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता और झरिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तबतक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें-Ranchi : टॉप फ्लोर से ट्रॉली टूटकर गिरी जमीन पर, मौके पर ही शख्स की मौत, ग्रामीणों ने कर दी…
Dhanbad : घटना के वक्त नहीं थे कोई बच्चे, बड़ा हादसा टला
घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार मोहम्मद शौकत ने बताया कि डिनोबिली स्कूल से बच्चे को छोड़कर आया ही था कि अचानक गाड़ी में आग लग गया। आग लगने से आस-पास अफरा तफरी मच गई, क्योंकि पास में घनी आबादी और बिजली पोल में ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था। बताया कि गाड़ी में बच्चे होते तो बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी घटना होने से बचा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Suicide : पेड़ से लटका मिला ECL कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
वही फायर विभाग के पुरूषोतम मेहता ने बताया कि सूचना मिली कि गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। आग जिस जगह लगी बड़ी घटना हो सकती थी। इधर घटना की लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–