Dhanbad Crime : Apk फ़ाइल में क्लिक किया और सारा पैसा स्वाहा, साईबर ठग धराया…

Dhanbad Crime : धनबाद साईबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा नीमटांड के जंगल से एक साईबर ठग को साइबर ठगी करते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के पास से 7 मोबाईल फोन और 13 सिम बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- Lohardaga Accident : ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल…

टुंडी के जंगल से साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साइबर ठगो के होने की सूचना पर गठित छापामारी दल के द्वारा मधुरसा नीमटांड के जंगल में छापामारी की गई। पुलिस के पहुंचने पर एक लड़का मौका देखकर भाग निकला जबकि दूसरा सतीश कुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Dhanbad Crime : मामले की जानकारी देती पुलिस
Dhanbad Crime : मामले की जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीच रास्ते पर मालवाहक ऑटो से अचानक भड़की आग, लाखों का माल… 

Dhanbad Crime : RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर करता था ठगी

गिरफ्तार आरोपी टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा का ही रहनेवाला है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने का झांसा देकर लोगों को Apk फ़ाइल व्हाट्सएप पर भेजकर ठगी करता था। Apk फ़ाइल डाउनलोड करवाकर मोबाईल का एक्सेस प्राप्त कर लेने के बाद पैसो की निकासी कर लेता था। इसका भागा हुआ साथी का नाम रवि मंडल है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : दीवार में सुरंग बनाकर लाखों के ज्वेलरी पर हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस… 

बरामद 7 मोबाईल चार मोबाईल उसी रवि मंडल का है। आरोपी सतीश ने पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि अपराधी के पास से बरामद नंबरो में कई नंबर जोकि प्रतिबिंब पोर्टल पर भी दर्ज है जिसमे एक शिकायत इबारत हुसैन महाराष्ट्र का दर्ज है जिसमे 17 हजार 9 सौ की ठगी की गई है। इसके अलावे मध्य्प्रदेश और भोपाल से भी ठगी की शिकायत दर्ज है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img