Dhanbad Crime : धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरो का मनोबल सातवें आसमान पर है। एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन घटनाओं पर लगाम लगाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
आज अहले सुबह भी चोरों ने निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा मोड़ स्थित वृन्दावनपुर बस्ती के एक निर्माणाधीन भवन में धावा बोला और दुकान से नगदी समेत लगभग 50 हजार के सामान पर हाथ साफ करके चलते बने। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Dhanbad Crime : चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
घटना के बाद भुक्तभोगी इंद्रजीत गोस्वामी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से निरसा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है जिसपर लगाम लगा पाने में प्रशासन विफल साबित हो रही। जिला प्रशासन से मांग करूँगा कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पुलिस इलाके में लगातार गस्ती बढ़ाए और इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाए।
संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट–