धनबादः राज्य सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत निरसा के बैंजना पंचायत सचिवालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धनबाद उपायुक्त, धनबाद डीडीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, निरसा मुखिया अजय पासवान एवं जिप सदस्य दीपाली रुहीदास एवं जिप सदस्य संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
ये भी पढ़ें- 48 घण्टे बाद नींद से जागी बीसीसीएल, मृतक के परिजन को दिया गया नियुक्ति पत्र
समस्याओं का जल्द किया जाएगा निपटारा
कार्यकर्म के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा। जिसके बाद धनबाद उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली से संबंधित समस्या लोगों ने रखी है जिसके फलस्वरूप M.O निरसा को यह आदेश दिया गया है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करें।
इसके साथ ही लोगों से यह अपील करेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उन योजनाओं का लाभ उठाये।