Friday, August 1, 2025

Related Posts

Dhanbad : रात होते ही अंधेरे में डूब जाता है झरिया, बढ़ा हादसों और अपराध का खतरा

Dhanbad : झरिया शहर की प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने से झरिया वासियों की रातें भय के साये में कट रही हैं। लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए लाइट पोल अब शोपीस बन गए हैं, क्योंकि धनसार से लेकर कतरास मोड़ तक कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें या तो बंद हैं या पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं।

प्रमुख इलाके जैसे धनसार, बस्ताकोला, कतरास मोड़ और झरिया बाजार में अंधेरा पसरा रहता है, जिससे राहगीरों को न सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि लूटपाट और चोरी की घटनाओं का डर भी लगातार बना रहता है।

बढ़ा हादसों और अपराध का खतरा

स्थानीय विद्दानंद प्रसाद ने कहा कि हर दिन इस रास्ते से गुजरते है, शाम को बिलकुल अंधेरा छा जाता है। जिससे लूटपाट और सड़क हादसा होने का डर लगा रहता है। स्ट्रीट लाइट होने के बावजूद अंधेरे में चलने को मजबूर है। वहीं दशरथ यादव ने बताया कि रात में स्ट्रीट लाइट लाइट नहीं जलने के कारण यहां छिनतई, मारपीट और सड़क दुर्घटना होती रहती है।

Dhanbad : स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरे की वजह से सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है और प्रशासन की अनदेखी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। निगम और विद्युत विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खराब लाइटों को दुरुस्त किया जाए, ताकि नागरिक सुरक्षित माहौल में रात के समय भी निर्भीक होकर आ-जा सकें।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe