Dhanbad : कतरास के मां अंबे आउटसोर्सिंग खदान हादसे को लेकर राजनीति और आंदोलन का दौर जारी है। शनिवार को हुई वार्ता में मृतक कर्मी राहुल रवानी के परिजन को नहीं बुलाए जाने से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। मृतक कर्मी राहुल रवानी का शव रख MPL के मुख्य गेट के बाहर रख विरोध प्रदर्शन किया। मुआवजे को लेकर दिनभर चली वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।
Dhanbad : विधायक जयराम महतो ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया
इसी दौरान रविवार को देर शाम डुमरी विधायक जयराम महतो मौके पर पहुंचे और मृतक राहुल रवानी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान कतरास थाना प्रभारी असित सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बाघमारा अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कू और MPL के जीएम राणा चौधरी के साथ लंबी वार्ता हुई।
विधायक जयराम महतो ने साफ कहा कि “जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन समाप्त नहीं होगा। बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। खनन के नियमों की अनदेखी कर मजदूरों की जान से खेला जा रहा है।
Dhanbad : मुआवजे का पैसा एकमुश्त भुगतान किया जाए
जब खनन नियम के तहत बेंच वाइस कोयला काटा जाता है तो फिर वहां इस नियम को क्यों नहीं अपनाया गया। ऐसी गलती अब और बर्दास्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा राहुल रवानी के परिजन नौकरी करने में असमर्थ हैं। उन्हें 60 साल तक जो नियोजन मिलने वाला था उसका पैसा एकमुश्त भुगतान किया जाए। प्रबंधन ने 2 घंटा तक समय मांगा है जिसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी।
Highlights