Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Dhanbad : घरवालों ने नहीं खरीद दिया स्मार्टफोन तो युवती ने जहर खाकर दे दी जान…

Dhanbad : धनबाद में आज अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां मोबाइल की जिद में इंटर की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घरवालों ने उसे दो माह के भीतर मोबाईल फोन खरीद देने का भरोसा भी दिया था परन्तु किशोरी पर मोबाईल फोन का जूनून इस कदर हावी था कि उसने दो माह का इन्तजार करने के बजाय गुस्से में आकर जहर खा ली।

ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget Session के दौरान बीच सदन में ही भिड़ गए जयराम और मंत्री शिल्पी, फिर हुआ… 

Dhanbad : मामले की जानकारी देता मृतिका का भाई
Dhanbad : मामले की जानकारी देता मृतिका का भाई

घटना के बारे में मृतिका के भाई बिजेंद्र गोप का कहना है कि उनकी बहन इंटर की परीक्षा दे रही थी। 22 फ़रवरी को ही उसने परीक्षा दी थी। 23 तारीख से उसकी तबियत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद उसे snmmch में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Ramgarh : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध मुहानों को चिन्हित कर… 

Dhanbad : राज मिस्त्री का काम करते हैं पिता

बिजेंद्र ने बताया कि उनके पिता अनिल गोप राज मिस्त्री का काम करते हैं। हमलोग काफी गरीब परिवार से हैं। हमारी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इसी दौरान युवती ने मोबाईल फोन की फरमाइस कर दी थी। तुरंत उसे मोबाईल फोन खरीदकर देना हमलोगों के बस में नहीं था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : सीआईएसएफ की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध तरीके से… 

फिर भी दो माह के भीतर फोन खरीद देने का भरोसा भी दिया था, पर वह नहीं मानी और उसने कब जहर खाया घर वालों को कुछ भी पता नहीं चला। उसकी तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाया गया। जिसके बाद वह ठीक होने लगी थी। 22 फ़रवरी को उसने परीक्षा भी दी पर वापस से 23 फ़रवरी से तबियत बिगड़ने लगी और फिर आज उसकी मौत हो गई।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe