Dhanbad : सुविधा नहीं तो वोट नहीं, यहां लोगों ने कर दिया वोट बहिष्कार और…

Dhanbad : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दूसरे चरण में 20 नम्बर को मतदान होना है। चुनाव को देखते हुए वोटरों को रिझाने के लिए जगह-जगह पर जागरूकता अभियान और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सिंदरी विधानसभा के कांड्रा केके बस्ती के लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं हुई है इस कारण वो इस बार चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। बस्ती में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बस्ती के लोगों ने बैठक कर वोट बहिष्कार करते हुए कहा कि आजादी का 77 साल बीत जाने के बाद विकास की रोशनी से कांड्रा केके बस्ती काफी पिछड़ा हुआ है।

Dhanbad : 15 वर्षों से एक अच्छी सड़क तक नहीं मिली

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से वह अपने स्थानीय विधायक और जिले के पदाधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी बात सुनी नहीं गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनने के कारण हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में तो समस्या और भी विकराल हो जाती है।

बारिश के बाद सड़क कीचड़मय हो जाती है और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बस्ती में एक भी सरकारी नल नहीं है जिसके कारण प्यास बुझाने के लिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता हैं। जन प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के मौसम में नाले में पानी भर जाने के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी लंबी दूरी तय कर कीचड़मयी रास्ते से जाना पड़ता है। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि सुविधा नहीं तो वोट नहीं।

झरिया से सचिन सिंह की रिपोर्ट—

Share with family and friends: