34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Dhanbad: IIT ISM के प्रोफेसर और छात्रों को मिला नेशनल जियो साइंस अवार्ड

खान मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मिला अवार्ड

धनबाद : IIT ISM धनबाद के तीन वरीय प्रोफेसरों प्रो. बीसी सरकार, प्रो. वीएमएसआर मूर्ति व प्रो. एसके मैती

एवं तीन पूर्ववर्ती छात्र अभिलिप्सा दास, सतीश तिर्की दोनों 2009 बैच एमएससी टेक (एप्लाइड जिओलॉजी)

एवं दिलीप कुमार मांझी 2010 बैच एमएससी टेक (एप्लाइड जिओलॉजी) को

नेशनल जियो साइंस अवार्ड देने की घोषणा हुई है.

जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में वरिष्ठ पदों पर तीनों कार्यरत हैं. खान मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह अवार्ड दिया जाता है.

संस्थान ने अवार्ड मिलने की घोषणा पर जताई खुशी

अप्लाइड जियोलॉजी विभाग के वरीय प्रोफेसर बीसी सरकार का चयन नेशनल जियोसाइंस अवार्ड (एनजीए) 2019 अवार्ड के लिए हुआ है. प्रो. बीसी सरकार को राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार भूविज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए दिया गया है. माइनिंग इंजीनियरिंग के प्रो. वीएमएसआर मूर्ति को खनन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. वहीं पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एसके मैती का चयन सतत खनिज विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए किया गया है. आईआईटी आईएसएम ने संस्थान के तीन शिक्षकों समेत कुल छह प्रतिष्ठित नेशनल जियोसाइंस अवार्ड मिलने की घोषणा पर खुशी जताई है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles