Dhanbad: पंजाब के मोहाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक धनबाद कतरास के रहने वाले 38 वर्षीय साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की मौत का मामला सामने आया है। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में काम करता था। सारी घटना सीसीटीवी कैद हो गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
Highlights
Dhanbad: पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की मौत
वहीं अभिषेक स्वर्णकार के कतरास स्थित आवास में मातम पसरा है। घर के सदस्यों की आंखे नम हैं। घरवालों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंच रहे लोगों का घर के बाहर तांता लगा है। दिवंगत अभिषेक के परिवारवालों की एक ही मांग है कि आरोपी मोंटी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले।
बता दें कि, कतरास के राजबाड़ी रोड सत्यनारायण मंदिर के पास रहनेवाले 38 वर्षीय साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की बुधवार को पंजाब के मोहाली में पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गयी। मंगलवार की रात बाइक खड़ी करने को ले अभिषेक से उनके पड़ोसी से विवाद हुआ था।
Dhanbad: घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
आरोपी मोंटी ने उन्हें गिराकर पेट और छाती पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गयी। आरोपी ने ही अभिषेक को अस्पताल भी पहुंचाया। मारपीट के बाद ज़ब अभिषेक का शरीर सिथिल पड़ गया तो मोंटी पुलिस की कार्रवाई को जान डर गया और खुद ही उसे अस्पताल ले जाने लगा। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। अभिषेक के बड़े भाई मेवालाल स्वर्णकार ने पूरी घटना बताते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
Dhanbad: मोहाली में दो सालों से रह रहा था
जानकारी के अनुसार, अभिषेक बहुत ही अच्छे स्वभाव का था। वह सादगी जीवन जीता था। अभिषेक अविवाहित था। वह मोहाली के सेक्टर 66 स्थित मकान नंबर-2027 में पिछले दो साल से रह रहा था। अभिषेक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में सीनियर साइंटिस्ट थे। अभिषेक की स्कूली शिक्षा कतरास के सरस्वती विद्या मंदिर से हुई थी। उन्होंने कतरास कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। आगे की पढ़ाई उन्होंने पुणे से की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह IISER में बतौर वैज्ञानिक नौकरी करने लगे। इसके बाद वह चंडीगढ़ चले आये।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट