Sunday, September 7, 2025

Latest News

Related Posts

Dhanbad: देश के कोयला राज्य मंत्री के कार्यक्रम में बिजली रही गुल, जानिए इस पर क्या बोले

Dhanbad: देश के कोयला राज्य मंत्री का धनबाद आगमन पर बीएमएस कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। हालांकि, मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई, जिससे पूरा कार्यक्रम अंधेरे में संपन्न हुआ।

Dhanbad: केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

बिजली गुल होने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य में बिजली उत्पादन होता है, वहां के लोग खुद बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यह राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है।” मंत्री ने इसे झारखंड सरकार की ‘फेल सरकार’ करार दिया और राज्य की व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही कोयला राज्यमंत्री ने कहा कि धनबाद देश का एक प्रमुख कोयला खनन का क्षेत्र है, जहां बीसीसीएल का मुख्यालय भी है। मंत्री ने अधिकारियों के साथ उत्पादन बढ़ाने और नए खदान खोलने की योजनाओं पर चर्चा की बात कही।

Dhanbad: JRDA की होगी जल्द समीक्षा

वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आने का मकसद बीसीसीएल इसीएल और सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला उत्पादन लक्ष्य की समीक्षा करना है। इसके साथ ही मंत्री ने झरिया क्षेत्र के पुनर्वास को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “झरिया एक्शन प्लान (JRDA) की समीक्षा जल्द की जाएगी। इस योजना के तहत विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को तेज किया जाएगा।” मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ पहले ही मैराथन बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें इस क्षेत्र के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई थी।

अनिल पांडेय की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe