Dhanbad Loot : धनबाद में दिनदहाड़े लूट को घटना की अंजाम दिया गया है। शहर के बीचोबीच स्थित सिटी सेंटर स्थित ICICI बैंक के निकट एक व्यक्ति से 5 लाख की छिनतई कर अपराधी फरार हो गए। भुक्त भोगी आईसीआईसी आई बैंक से पांच लाख निकासी कर जैसे ही बैंक से बाहर निकले बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Highlights

ये भी पढ़ें- Ranchi : JSSC मामले पर पहली बार बोले सीएम हेमंत-मामले की वास्तविकता का कुछ अता पता नहीं, सब कालिख पोतने में लगे हैं…
Dhanbad Loot : कुछ दिनों पहले भी हुई थी लूट की घटना
आपको बता दे की धनबाद कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है। आज सीटी सेंटर स्थित घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने पांच लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। भुक्त भोगी घटना के बाद चीखता चिल्लाते रह गए। वही घटना की सूचना पर पहुंची धनबाद सदर थाना घटना को लेकर आईसीआइसी आई बैंक के प्रबंधक और भुक्तभोगी से घटना की छानबीन में जुट गए। इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने में लगी है।
ये भी पढ़ें- Saryu Vs Banna : अब इस मामले में सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगा दिया बड़ा आरोप…
आपको बताते की इसी सीटी सेंटर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कुछ दिन पूर्व इसी तरह की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। आज पुनः दूसरी बार अपराधियों ने तरह की घटना को दोहराते हुए पांच लाख लूटकर चलते बने। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक कुमार ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी अज्ञात बदमाशों द्वारा इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल यहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।