Dhanbad News: धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. बीते दो दिनों में गैस के प्रभाव से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. बुधवार को प्रियंका देवी और गुरुवार को ललिता देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं 30 से 35 लोग अभी भी गैस की चपेट में हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इलाके में बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है.
Dhanbad News: वरिष्ठ अधिकारियों ने किया इलाके का निरीक्षण
शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी केंदुआडीह पहुंचे और प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मजदूर संघ नेताओं, स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रभावित परिवारों के साथ बैठक कर स्थिति का आकलन किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में लगातार तैनात है. चार से पांच एंबुलेंस हाई-अलर्ट पर रखी गई हैं और डॉक्टर घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी समेत लगभग 10 हजार की आबादी गैस के दुष्प्रभाव से परेशान है. लोगों का कहना है कि तेज दुर्गंध और जहरीली गैस से घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
IND vs SA 3rd ODI: मैच से पहले जानें Vizag के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
Dhanbad News: जांच में कई घरों में गैस का स्तर सामान्य से अधिक
उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि आज की जांच में कई घरों में गैस का स्तर 2.5 मेजर आया है, जो सामान्य से काफी अधिक है और खतरनाक श्रेणी में आता है. प्रभावित घर पहले से डेंजर जोन में चिन्हित थे, जिनका विस्थापन एक साल पहले होना था. अब प्रशासन ने तय समय सीमा में शिफ्टिंग प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. फिलहाल प्रभावित परिवारों के लिए टेंट, भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.
Dhanbad News: प्रशासन ने सुनिश्चित की 24×7 मेडिकल व्यवस्था
प्रशासन ने दो अस्पतालों में आपात विस्तार, अतिरिक्त ऑक्सीजन-युक्त बेड और 24×7 मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित की है. सिंफर से यहां जांच करने पहुंचे वैज्ञानिक डॉ. संतोष कुमार राय ने कहा कि कार्बन मोनोऑक्साइड की उच्च मात्रा समस्या की मुख्य वजह लग रही है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर जावेद आलम ने भी साफ किया कि यहां खतरनाक गैस का रिसाव हो रहा है. मास्टर पालन के तहत जो भी चिन्हित 81 स्थल है वहां से पुनर्वास करना ही होगा.
Highlights

