छात्र आजसू संघ का धनबाद में आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति और शिक्षा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघ ने ‘शिक्षा के लिए भिक्षा थीम पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया इस आंदोलन’ के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राएं रानी बांध धैया से डीसी ऑफिस (मेमको मोड़) तक पदयात्रा करते हुए निकले.
हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित
छात्रों का कहना है कि लंबे समय से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कई छात्र शिक्षा छोड़ने को मजबूर हैं. मार्च के दौरान छात्र संघ के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि छात्रवृत्ति छात्रों का अधिकार है, कोई भीख नहीं. यदि जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. अंत में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग कही.
धनबाद से सोमनाथ की खबर…
Jamshedpur News: माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ रिलीज, साकची में दिखाई गई निःशुल्क
Highlights

