Dhanbad News: बीसीसीएल क्वार्टर को चोरों ने बनाया निशाना, बंद घर से 8 लाख की चोरी, कॉलोनी में दहशत

Dhanbad News: झरिया के तिसरा थाना अंतर्गत चांदकुइयां मोड़ स्थित न्यू कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. एक बंद बीसीसीएल क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पवन साव का परिवार इटखोरी में शादी समारोह में शामिल होने गया था. घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने रविवार 7 दिसंबर की मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर से ताला बंद कर आराम से चोरी को अंजाम दिया.

Dhanbad News : पड़ोसी ने फोन कर दी मामले की जानकारी

पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि घटना की जानकारी पड़ोसी ने फोन कर दी. सूचना मिलते ही परिवार इटखोरी से वापस लौटा. घर पहुंचने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला और कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी खोलने पर पता चला कि उसमें रखे 11 हजार रुपये नगद, सोने का चैन, पांच जोड़ी सोने के कान के बाले, पांच जोड़ी सोने के कंगन, चांदी के कई कंगन व चेन, चांदी की छड़ें, सोने के दो नथ, मंगलसूत्र, चांदी की सीकरी और चांदी के सिक्के गायब थे. कुल मिलाकर लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी हो गई.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: विराट-कुशाग्र-रॉबिन का तूफान, राजस्थान को हरा झारखंड की नॉकआउट में जबरदस्त एंट्री

Dhanbad News: पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही तीसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img