Dhanbad News: धनबाद में कोयला कारोबारियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सख्ती लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिली. शनिवार दोपहर ईडी की टीम गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित कोयला कारोबारी अनिल गोयल के कोयला भट्ठे पर पहुंची. ईडी के दर्जनों अधिकारी लगभग 15 वाहनों के काफिले में भट्ठे पर पहुंचे जहां बड़े पैमाने पर स्टॉक कोयले की जांच पड़ताल की. शुक्रवार देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान ईडी ने अनिल गोयल के टिकियापाड़ा स्थित कार्यालय पर भी दबिश दी थी. जहां से 80 लाख रुपए नगद और अवैध कोयला कारोबार के सबूत मिले है.
Dhanbad News: झारखंड-बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई
बता दे कि शुक्रवार की झारखंड-बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी. बीसीसीएल में आउट सोसिंग संचालक एल.बी. सिंह, भाई कुंभनाथ सिंह कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार, संजय खेमका, अनिल गोयल समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसमें कई दस्तावेज और नगद बरामद हुआ था. आज एक बार फिर अनिल गोयल के कोयला भट्ठे में ईडी की छापेमारी से धनबाद के कोयला कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है.
Highlights

