Dhanbad News: धनबाद तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात अपराधियों ने किराना स्टोर के मालिक अर्जुन महतो और उनके पिता गेंदू महतो पर फायरिंग कर दी. इस घटना में अर्जुन महतो को दो गोलियां लगी हैं. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग के बाद सभी अपराधी धनबाद की ओर फरार हो गए.
Dhanbad News: घर लौट रहे थे अर्जुन महतो
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन महतो दुकान बंद करके अपने पिता के साथ तिलाटांड़ स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. घायल अर्जुन के पिता गेंदू महतो ने बताया कि सभी अपराधियों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था और हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. घटना की सूचना मिलते ही तेतुलमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
Breaking News: तनिष्क शोरूम में लूट का प्रयास विफल, ग्राहक बनकर घुसे थे अपराधी
Highlights

