Dhanbad News: धनबाद से दिल दहलाने वाली खबर निकल के सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद के गोविंदपुर स्थित बागसूमा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे लड़के का पैर कट के अलग हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंदूड़ीह पंचायत बड़ा नवाटांड़ के साजिद और इरफान फुटबॉल मैच देखने के लिए जंगलपुर जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित तेज ट्रक (WB11 D 4616) ने दोनों लड़कों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इरफान की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरे लड़के साजिद का एक पैर कट गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) अस्पताल लेकर आया. जहां साजिद का इलाज किया जा रहा है वहीं, इरफान के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे है.
