Dhanbad News: धनबाद जिले में जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही मांग को मजबूती देने के लिए विधायक राज सिन्हा ने सोमवार एक दिसंबर से धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. धरना स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही है. वहीं, विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो, वह नगर निगम कार्यालय के चौखट पर धरना देंगे. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो अगले 48 घंटे में नगर आयुक्त के चैम्बर के बाहर धरना देकर तीव्र आंदोलन करेंगे.
Dhanbad News: शहर की जर्जर सड़कों से आम जनता को हो रहा है दिक्कत: राज सिन्हा
राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से धनबाद की प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा एसीबी जांच का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि शहर की जर्जर सड़कें आम जनता के लिए दुःख का कारण बनी हुई हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों की हालत बेहद खराब है और प्रतिदिन लाखों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.
IND vs SA 1st ODI: Ranchi में कोहली का ‘विराट’ शतक, तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड
Dhanbad News: सड़कों को तत्काल बनाने की मांग
उन्होंने जिन प्रमुख सड़कों को तत्काल बनाने की मांग की इसमें बरटांड़ रोड, पंडित क्लीनिक रोड राजकीय पॉलिटेक्निक से पांडरपाला मार्ग गांधी नगर रोड, सब्जी बगान सड़क, डीएस कॉलोनी रोड, माडा कॉलोनी रोड, विनोद नगर सड़क, मनईटांड़ और गोल बिल्डिंग से छठ तालाब होते हुए भोक्ता मेला मार्ग और पथरा कुल्ही सड़क शामिल है.
उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन जोखिम भरा हो गया है. बारिश के दौरान तो हालात और भी भयावह हो जाती हैं. यही नहीं धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि धनबाद में विकास कार्य ठप हैं जिससे जनता परेशान है. विधायक ने कहा कि जब तक सड़कों के निर्माण का स्पष्ट रोड मैप नहीं आता उनका धरना जारी रहेगा.
Highlights
