Dhanbad News: धनबाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित मयहर होटल में छापेमारी करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इस बात की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी के साथ साझा की. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान उन्होंने अपराधियों के पास से दस मोबाइल फोन सोलह सिम कार्ड अड़तीस बैंक खाते एक फिंगरप्रिंट क्लोन पेटीएम कंपनी के पोस मशीन एक महिंद्रा स्कार्पियो और छह हजार नगद भी जब्त किया है.
Dhanbad News: सिटी एसपी ने की प्रेस वार्ता
वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी के साथ पूरे मामले की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित मयहर होटल में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को दबोचा गया. अपराधियों के पास से दस मोबाइल फोन, सोलह सिम कार्ड, अड़तीस बैंक खाते, एक फिंगरप्रिंट क्लोन पेटीएम कंपनी के पोस मशीन, एक महिंद्रा स्कार्पियो और छह हजार नगद भी जब्त किया गया. अपराधियों द्वारा फर्जी APK FILE जैसै डीटीओ इ चालान एसबीआई रिवार्ड योनो एसबीआई भेज कर ओटीपी एक्सेस एडमिन प्लान की मदद से खातों से पैसों की निकासी करते थे. पकड़े गये पांच अपराधियों में दो सूरज चौहान, साहिल खा, उत्तर प्रदेश का और पिन्टु कुमार मंडल गिरिडीह, बिकू साह रोहतास बिहार और एक बसंत कुमार मंडल धनबाद भूली का रहने वाला है. पांचों होटल में रहकर साइबर ठगी का काम करते थे. धनबाद से सोमनाथ की खबर…
Hazaribagh News: भाई की हत्या से डिप्रेशन में गए छोटे भाई ने की आत्महत्या , परिजनों ने किया सड़क जाम
Highlights

