Dhanbad News: धनबाद के गांधी सेवा सदन में वी द पीपल झारखंड संविधान यात्रा तथा कई संस्था के तहत जन कलेक्टिव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के अनुरूप स्वतंत्र जन आवाज को बुलंद करना था.
उपस्थित लोगों ने अपनी विचारधारा रखी और जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस कार्यक्रम में संविधान की रक्षा, लोकतंत्र पर खतरे और भाजपा सरकार पर हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी और उसकी रक्षा का संकल्प दोहराया.
Dhanbad News: प्रवीण कुमार ने ये कहा
प्रवीण कुमार ने बताया कि हम संविधान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करते हैं, विशेषकर युवाओं के साथ इसका एकमात्र उद्देश्य नागरिकों के संविधान और उनके रोजमर्रा के जीवन की बीच संबंध को पहचानने में मदद करना है. इस उद्देश्य की पूर्ति हमारे प्रमुख तपोग्राम सिटीजन कैफे का आयोजित करके किया जाता है.
हम नागरिकों की चेतना में संवैधानिक मूल्यों को लाने के उद्देश्य अभियानों को पहल करते और साझा अभियान भी चलाते हैं यह पूरे देश में कोक नेटवर्क और नागरिक समूह का सहयोग से डिजिटल और ओं ग्राउंड दोनों तरह से किया जाता है.
Highlights

