Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के ईस्ट बस्टाकोला चार नंबर सरकारी कुआ के पास शुक्रवार को एक 16 साल के बच्चे नीतीश कुमार की लहूलुहान बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नीतीश ईस्ट बस्टाकोला चांदमारी का रहने वाला था और बारात में लाइट उठाने का काम करता था. परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे अनिल नामक व्यक्ति नीतीश को लोहा काटने के बहाने घर से ले गया था.
इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. सुबह जब पिता पानी भरने कुएं की ओर गए तो वहां एक शव पड़ा मिला, जिसे कपड़ों से पहचान की गई. परिवार का आरोप है कि नीतीश के सिर, आंख, पेट और पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं जिसे देखकर सभी कयास लगा रहे हैं कि नीतीश को पत्थर से मारकर उसकी हत्या की गई है.
Dhanbad News: मृतक के नाना और भाई ने लगाया अनिल पर आरोप
मृतक के नाना और भाई ने बताया कि अनिल पहले भी धमकी दे चुका था. उनका आरोप है कि अनिल लोहे की चोरी करवाता है और उसी ने नीतीश को बुलाकर जान से मार दिया. घटना की सूचना पर धनसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि नीतीश की हत्या की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
धनबाद से सोम की खबर…
WPL 2026: मेगा ऑक्शन में MI की अधिकांस खिलाड़ियों की टीम में वापसी, स्क्वाड देख नीता अंबानी हुई खुश
Highlights

