Dhanbad News: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे है. बुधवार को धनबाद के बैलगाड़ियां टाउनशिप पहुंचे. यहां उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े विस्थापन स्थलों में शामिल बैलगड़िया क्षेत्र का दौरा किया और झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने विस्थापित परिवारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
Dhanbad News: केंद्रीय मंत्री ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
बैलगाड़ियां टाउनशिप में केंद्रीय मंत्री ने सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही फेज 6, 7 और 8 के बैलेंस डेवलपमेंट वर्क का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान JRDA के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया गया. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया और ई-रिक्शा का वितरण कर आम लोगों को समर्पित किया गया.
PESA कानून क्या है? हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी
Dhanbad News: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने ये कहा
इस अवसर पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि झरिया क्षेत्र में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से भूमिगत कोयला आग की गंभीर समस्या बनी हुई है. जमीन के नीचे आग, धुआं और गैस निकलने से लोगों में हमेशा डर का माहौल रहता है. इसी कारण भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर झरिया के विस्थापित लोगों के लिए सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप विकसित कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक दो टाउनशिप विकसित की जा चुकी हैं, जहां करीब 30 हजार घर बनाए गए हैं और आगे भी जरूरत के अनुसार घर बनाए जाएंगे. टाउनशिप में स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा, पीने का पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. बता दें कि अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद स्थित IIT ISM पहुंचे थे, जहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ क्रिटिकल मिनरल और वर्चुअल माइंस सिम्युलेटर का उद्घाटन किया था.
Highlights

