Highlights
Dhanbad: कुड़मी समाज के Scheduled Tribe (ST) दर्जा की मांग के विरोध में आदिवासी समन्वय समिति 13 अक्टूबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आदिवासी आक्रोश महारैली का आयोजन करने जा रही है। समिति के पदाधिकारियों ने महारैली को बनाने के उद्देश्य से सर्किट हाउस में बैठक की। समिति के संरक्षक रविश्वर मरांडी ने बताया कि इस महारैली में झारखंड और बंगाल के हजारों आदिवासी भाग लेंगे।
सौंपा जाएगा ज्ञापन :
रविश्वर मरांडी ने बताया कि महारैली के बाद आदिवासी समन्वय समिति उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति और राज्यपाल को सौंपेगे। जिसमें कुड़मी समाज के ST दर्जा पाने के प्रयासों के विरोध और आदिवासी अधिकारों की रक्षा की मांग शामिल होगी।
शांतिपूर्ण तरीके से होगा आंदोलन :
आदिवासी समन्वय समिति ने बताया कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और आदिवासी समाज की आवाज को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है।
रिपोर्टः अनिल पांडे