Dhanbad : अवैध शराब के काले खेल का पुलिस ने किया भंडाफोड़, कई सामान जब्त…

Dhanbad : अवैध शराब के काले खेल का पुलिस ने किया भंडाफोड़, कई सामान जब्त...

Dhanbad : धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के जगनकोचा में अवैध शराब के खिलाफ बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया और शराब बनाने के सामान को जब्त किया गया। हालांकि अवैध शराब के मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : अलका तिवारी बनी झारखंड की नई मुख्य सचिव…

Dhanbad : अवैध शराब के धंधेबाज अब भी फरार

इस छापेमारी के बाद ग्रामीणों का कहना है कि जगनकोचा मैं बहुत दिनों से जावा महुआ का धंधा फल फूल रहा है। दुर्गा पूजा के समय भी बलियापुर पुलिस द्वारा की गई थी छापेमारी लेकिन फिर से शराब माफिया द्वारा धंधा संचालित हो जाता है। इस धंधे में प्रेम रवानी और संजय रवानी नामक लोग शामिल है। फिर भी इन लोगों की ना गिरफ्तारी होती है और नाहीं नाम आता है।

हुसैनाबाद

ये भी पढ़ें- Ranchi : एक स्कूल से इतना कैश मिला है तो यूनिवर्सिटी में कितना होगा-इंडिया गठबंधन का बीजेपी पर तंज… 

माफिया द्वारा ग्रामीणों को कहा जाता है कि हम लोगों का सेटिंग वेटिंग ऊपर तक है कुछ नहीं होगा। वहीं मामले पर बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिला था कि जगनकोचा में जावा महुआ का अवैध धंधा चलाया जा रहा है। छापेमारी में लगभग 200 किलो जावा महुआ सहित भट्टी ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share with family and friends: