Dhanbad: माल ढुलाई में हमेशा से ही पूरे इंडियन रेलवे में पहला स्थान पर रहने वाला धनबाद रेल मंडल तीसरे स्थान पर आ गया है। जुलाई माह के आंकड़े के अनुसार, धनबाद डिवीजन ने 13.64 मेट्रिक टन माल ढुलाई की है। बारिश इसका मुख्य कारण बताया गया है।
Dhanbad: माल ढुलाई में पिछड़ा धनबाद रेल मंडल
मंथली रिपोर्टिंग पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह में धनबाद डिवीजन माल ढुलाई में तीसरे स्थान पर रहा, जबकि बिलासपुर पहला एवं कुरनुल दूसरे स्थान पर रहा। आंकड़े के अनुसार, बिलासपुर ने 15.26 मेट्रिक टन, कुरनुल ने 14.55 मेट्रिक टन, जबकि धनबाद मंडल ने जुलाई माह में 13.64 मेट्रिक टन माल ढुलाई की।
अप्रैल से जुलाई तक के आंकड़े के अनुसार, धनबाद की माल ढुलाई 62.67 मेट्रिक टन, बिलासपुर की 63.19 और कुरनुल की 57.31 रही। वहीं माल ढुलाई से होने वाली आय जुलाई माह में 1695.476 करोड़ धनबाद मंडल की रही, जबकि बिलासपुर ने 1667.042 करोड़ की आय प्राप्त की। वहीं यात्री प्राप्त हुई आय में भी धनबाद मंडल पीछे रहा। डीआरएम ने बताया कि माल ढुलाई में पीछे रहने की मुख्य वजह बेतहाशा बारिश रही।
Dhanbad: रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो तीन माह में धनबाद मंडल ने इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर काफ़ी ज्यादा ध्यान दिया है। उन्होंने कहा है कि धनबाद स्टेशन के नार्थ साइड यानी प्लेटफॉर्म संख्या 1 के आगे से दो लाइने और जुड़ेंगी। धनबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास लुक देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मौजूदा स्टेशन भवन के बदले नया अत्याधुनिक सुविधाओं वाला भवन बन कर तैयार होगा। नए स्टेशन भवन का प्रारूप भी तैयार हो गया है, जिसकी लागत राशि भी तय की जा चुकी है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights