Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

डीसी ने बेरमो के कई छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

Bokaro: छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने बेरमो प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और अन्य सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। छठ घाटों का किया निरीक्षण , डीसी ने दिए दिशा-निर्देशः डीसी ने कहा कि छठ घाटों पर साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अजय नाथ झा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से...

मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल

मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल मधेपुरा : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दो बार से लगातार विधायक रहे निरंजन मेहता पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में नजर आते हैं और एनडीए के नाम पर वोट लेकर जीत जाते हैं।विधायक के खिलाफ खुलकर नारेबाजी कर हैं लोग जनता के बीच नाराजगी का आलम यह है कि उनके जनसंपर्क अभियान...

RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

मोहनिया विधानसभा सीट : श्वेता सुमन का नामांकन रद्द - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन रद्द होने की खबरें लगातार आ रही हैं। ताजा घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा सीट से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सहित महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। मोहनिया से राजद के उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। आयोग को जांच में पता चला कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था।हालांकि, इस...

Dhanbad : राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी, जांच के आदेश…

Dhanbad : गलत दस्तावेज के आधार पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर इसका दुरुपयोग करने का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। फर्जीवाड़े का आरोप एक वर्दीधारी पुलिस अधिकारी पर लगा है। बोकारो निवासी प्रदीप कुमार रे के शिकायत पर जाति छानबीन समिति ने अलीशा अग्रवाल उर्फ अलीशा कुमारी जो वर्तमान में धनबाद के राजगंज थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित है उनका जाति प्रमाण पत्र को अवैध करार देते हुए उसे रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मंईयां सम्मान योजना को लेकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर खड़े किए सवाल… 

जारी पत्र के अनुसार प्रदीप कुमार रे ने 2 फरवरी 2023 को जाति छानबीन समिति के समक्ष आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज किया था कि अलीशा कुमारी मूलतः नवादा (बिहार) की निवासी हैं एवं उक्त अवैध जाति प्रमाण पत्र के आधार पर झारखंड में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति पाई है।

Dhanbad : जाति छानबीन समिति ने जांच शुरु किया

मामले को जाति छानबीन समिति ने गंभीरता से लेते हुए तथा जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दिया। जाति छानबीन समिति ने जांच-पड़ताल की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अलीशा कुमारी के दिए हुए पते गिरिडीह जिला के डुमरी थाना अंतर्गत जामताड़ा ग्राम स्थित अलीशा कुमारी के आवास पहुंचे तो देखा कि आवास में ताला लगा हुआ है। आसपास पूछने पर बताया कि अलीशा कुमारी के पिता का नाम भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, मारा गया कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी, एक जवान शहीद… 

10 वर्ष पहले एक मकान बनाकर किराए पर लगा दिया है। वह स्वयं यहां नहीं रहते हैं बल्कि अपने गांव नवादा (बिहार) में रहते हैं तथा किराया आदि लेने के लिए कभी कभार यहां आते हैं। जारी पत्र में यह भी बताया गया कि अलीशा कुमारी के द्वारा झारसेवा पोर्टल पर रजिस्ट्री केवाला संख्या-11932 दिनांक 22-10-1986, लगान रसीद 2015-16 एवं स्व घोषित शपथ पत्र अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु अनुरोध किया गया।

ये भी पढ़ें- Babulal Marandi बने किसान, कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान की रोपाई की 

इतना ही नहीं ग्राम पंचायत जामताड़ा प्रखंड डुमरी के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा कर स्वयं को 1976 से झारखंड का स्थानीय निवासी बताया। उक्त के आधार पर अंचल कार्यालय डुमरी के प्रतिवेदन पर तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी के लॉगिन आईडी से अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

Dhanbad : आरोप झूठा, मुझे परेशान करने की साजिश-राजगंज थाना प्रभारी

जारी पत्र में यह भी बताया गया कि 23 मई 2025 एवं 2 जुलाई 2025 को अलीशा कुमारी तथा प्रदीप कुमार रे अपने-अपने विद्वान अधिवक्ता के साथ समिति के समक्ष बैठक में शामिल हुए। जिसमें अलीशा कुमारी झारखंड राज्य के पिछड़ा वर्ग संघ की सदस्य हैं इसे प्रमाणित करने में असफल रही।

ये भी पढ़ें- Giridih : भारी बारिश के कारण कच्चा खपरैल मकान अचानक धराशायी, मुआवजे की मांग 

उपलब्ध साक्ष्यों के अवलोकन एवं सुनवाई के बाद समिति ने अलीशा कुमारी का झारखंड राज्य का पिछड़ी जाति का निर्गत जाति प्रमाण पत्र संख्या- जेएचसीसी/ 2017/229784 दिनांक- 16-03-2017 को रद्द कर दिया। वहीं राजगंज थाना प्रभारी अलिशा कुमारी ने बताया कि मुझे परेशान करने के लिए झूठा आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी मुझपर आरोप लगाया गया था। हमलोग काफी पहले से गिरिडीह में अपना जमीन खरीदकर मकान बना कर रह रहे हैं।

अनिल पांडे की रिपोर्ट–

ये भी जरुर पढ़ें-+++++

Dhanbad : ‘लव जिहाद’ का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार, युवती को बहला-फुसलाकर कराया धर्मांतरण फिर… 

Saraikela Murder : संपत्ति के लिए भाई बना काल! पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार… 

Ranchi : उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अचानक औचक निरीक्षण से मची हड़कंप, अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को दे दिया… 

Dhanbad Suicide : फंदे पर लटककर युवती ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

Breaking : ‘बेटी बचाओ’ से ‘बेटी जलाओ’ बनी बीजेपी, झामुमो का केंद्र पर करारा हमला… 

Bokaro : मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी, AK-47 राइफल सहित गोला बारुद बरामद… 

Garhwa : पुलिस और सीओ को ही दे डाली धमकी, तीन शातिर हथियार सहित गिरफ्तार 

Dhanbad Crime : मासूमियत में मत जाना साहब! सब्जी मंडी से मोबाईल चोरी कर भागते दो नाबालिग सहित तीन धराए… 

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा...

काली पूजा में फायरिंग और मारपीट से मचा हड़कंप, पूर्व जिप...

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में...

Dhanbad: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ राज्यभर के होमगार्ड जवानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छठ पूजा के बाद उनकी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel