Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Dhanbad: छह शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Dhanbad: साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 6 साइबर अपराधियों को बैंक मोड़ से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नंदलोक अपार्टमेंट से हुई है, जो जोड़ा फाटक स्थित है।

Dhanbad: छह शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि सभी लोग अपार्टमेंट का कमरा नंबर 303 में रहकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे। प्रतिबिंब ऐप में दर्ज नंबर के आधार पर इन लोगों के लोकेशन को ट्रेस कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में चार तमिलनाडु के और दो बिहार के नालंदा जिले से हैं। आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, 14 सिम कार्ड और एक डायरी बरामद की गई है। इसमें ठगी से संबंधित जानकारी है।

Dhanbad: लोन दिलाने के नाम पर ठगी

पकड़े गए अपराधी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है। डीएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी को भी किराए पर मकान देने से पहले उसकी शिनाख्त कर ले और अनजान व्यक्तियों द्वारा मोबाइल पर दिए जा रहे किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe