Dhanbad: आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन औसतन 50 से अधिक लोग इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद निगम अब तक सीमित संख्या में ही नसबंदी करा पाया है।
Dhanbad: आवारा कुत्तों का आतंक
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एंटी रेबीज केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि जिले में हर महीने करीब पंद्रह सौ लोग कुत्तों के काटने के बाद टीका लगवा रहे हैं। जुलाई से अक्टूबर तक का समय कुत्तों का प्रजनन काल होता है। इस दौरान वे ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। बारिश और मौसम में बदलाव भी इन्हें चिड़चिड़ा बना देता है।
नगर निगम के द्वारा फिलहाल रोजाना केवल 15 कुत्तों को ही पकड़कर बंध्याकरण किया जा रहा है। धनबाद शहरी क्षेत्र की बात करे या ग्रामीण क्षेत्र की सभी जगह कुत्तों का आतंक है। अक्सर राहगीरों और बच्चों पर हमले की घटनाएं सामने आती हैं।
Dhanbad: नगर आयुक्त ने कहा
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए लगातार नसबंदी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने दावा किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights