Tundi : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत लटानी आदिवासी टोला, सिंगरायडीह सहित आस पास के गांव में डायरिया और चिकन पॉक्स का भयंकर प्रकोप सामने आया है। इस दौरान डायरिया से एक आदिवासी महिला की मौत भी हो गई है वहीं, कुछ लोगों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दिल्ली से जुड़े गिरोह का खुलासा-दो गिरफ्तार
Tundi : डॉक्टरों की टीम पहुंची गांव
इसकी सूचना पर आज धनबाद शिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा सहित डॉक्टरों की टीम पहुंची और जांच पड़ताल किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टुंडी सीएचसी प्रभारी श्रवण कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया। शिविल सर्जन ने कहा कि वहां के लोगों की जांच की गई। गंभीर रूप से बीमार 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांव के लोगों को जरूरी दवाई और ORS दिया गया है। यहां कुछ लोग चिकन पॉक्स से भी ग्रसित हैं।
ये भी पढ़ें- Palamu : ड्यूटी के बाद रहस्यमय ढंग से लापता जवान की जंगल में मिली लाश, नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश का पानी जमने, कुआं का पानी दूषित होने और मिट्टी के घरों में पानी पसीजने से खाना भी दूषित होने से डायरिया हो रही है, साथ ही 4 मरीज चिकन पॉक्स के भी पाए गए है। इसके लिए निलीचिंग दिया गया और गांव के लोगों को गर्म पानी पीने के लिए भी कहा गया है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Jamtara : पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने कर दी…
RIMS में चाय पीकर डॉक्टर बेहोश, जहर की आशंका से हड़कंप, कैंटीन सील
Hazaribagh : बिना नंबर और रजिस्ट्रेशन के चलना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा जप्त
Surya Hansda Encounter नहीं हत्या थी! भाजपा जांच समिति ने बाबूलाल मरांडी को सौंपी रिपोर्ट
Highlights