Dhanbad : छठ और रामनवमी पर्व को लेकर कुमारधुबी ओपी प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के इंस्पेक्टर फागु होरो और एग्यारकुंड प्रखंड अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी तथा क्षेत्र के तमाम समाजसेवी पंचायत प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित हुए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : धनबाद-बोकारो मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, रेलवेकर्मी की दर्दनाक मौत…
Dhanbad : कुमारडूबी ओपी में रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी प्रभारी राजेश लोहरा ने की। बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा जिसमें विशेष रूप से शराब बंदी, पुलिस की गस्ती, पानी, बिजली और बड़े गाड़ियों की रोक को लेकर समुचित व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : कार और बाइक में आमने सामने भयंकर टक्कर, बाइक हुआ चूर-चूर…
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी आम जनों से आग्रह किया गया कि तय दिशा के अनुसार जुलूस लेकर जाएं एवं शांतिपूर्ण माहौल में इस पर्व को मनाएं किसी भी तरह की विधि व्यवस्था को खराब करने पर वैसे लोगों पर पुलिस के द्वारा सख्त-से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौक-चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती व गश्ती तेज रखी जाएगी।
आजाद अंसारी की रिपोर्ट–