Giridih: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित धरियाडीह में ईद की रात को हुए पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। घटना के बाद मंगलवार की सुबह डीएसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावे मुहल्ले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में मौजूद लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया।
Highlights
Giridih: माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस तरह से माहौल खराब करने वाले के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि आपस में भाईचारा बनाकर हम लोग यहां पर कई वर्षों से रहते हैं। मुहल्ले के लोग प्रशासन के साथ हैं। लोगों ने पुलिस के समक्ष यह बताया कि आगे से इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटेगी।
इधर घटना को लेकर डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कल की घटना मात्र दो व्यक्ति के बीच का विवाद था, जो कन्फ्यूजन के चलते बढ़ गया। लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया है और मोहल्ले के लोग भी आपसी भाईचारा के साथ रहने की बात कही है।
Giridih: विवाद सुलझाने के लिए बनाई कमेटी
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने एक कमेटी बनाई है और होने वाले विवाद को आपस में सुलझाएंगे और अगर जो लोग कमेटी की बात नहीं मानेंगे तो प्रशासन की मदद ली जाएगी।
नमन नवनीत की रिपोर्ट