धनबाद : जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.जहां पर कई दिनों से पुलिस भी एक मामले को लेकर काफी परेशान रही. एक महिला के पिता ने दामाद के द्वारा उसकी बेटी को मार देने की शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस तफ्तीश में उक्त महिला गुजरात के अहमदाबाद में अपनी बहन के यहां जिंदा निकली. फिलहाल उक्त महिला के सकुशल होने से पुलिस ने भी चौन की सांस ली है.
गौरतलब है कि राजगंज थाना क्षेत्र के धारकीरो बस्ती में रहने वाली अनीता नामक महिला अपने पति से विवाद कर अपने बहन के यहां गुजरात के अहमदाबाद चली गई है. लड़की के पिता जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे वहां पर अपनी बेटी को नहीं पाकर उन्होंने दामाद और सास से बेटी के बारे में पूछा, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब उन्हें नहीं दिया गया.
परेशान पिता ने थाने में आकर दामाद के द्वारा अपनी बेटी को मार देने की शिकायत पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस रेस हो गई और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिसिया अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि वह महिला गुजरात के अहमदाबाद में अपनी बहन के यहां पर सकुशल है. जिसके बाद उसके पिता को थाने में बुलाकर उसकी बेटी से ऑडियो और वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी पुलिस ने करवायी.
फिलहाल इस मामले को लेकर किसी प्रकार का कोई कांड अंकित नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर परिजन के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत की जाती है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी या फिर परिजन खुद से भी अपनी बेटी को वहां से ला सकते हैं क्योंकि इनकी बेटी सकुशल है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल