Dhanbad : धनबाद के बाघमारा पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने में छापेमारी करते हुए एक घर से भारी मात्रा में गांजा और शराब की खेप बरामद की है। मामले में पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर…
Dhanbad : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बाघमारा पुलिस थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित आवास में मादक पदार्थ की अवैध तरीके से बिक्री की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार और बाघमारा महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज शामिल रही।
13 किलो गांजा और भारी मात्रा में शराब जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 13 किलो गांजा, 20 लीटर देशी शराब बरामद किया। वही पुलिस ने गांजा, देशी शराब सहित इलेक्ट्रोनिक वाला तौलने वाला छोटा काटा जब्त किया। मौके से गांजा ब्रिकी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : मुझे जिंदा नहीं रहना मैं जान दे दूंगी, रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी की घटना, मामला दर्ज…
वही बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने कहा छापेमारी में गांजा, देशी शराब जब्त किया गया है। मौके से गीता देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच चल रही है।
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट—
Highlights