12 अगस्त को धनबाद की मिट्टी जाएगी दिल्ली, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी है। मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होना है। धनबाद टाउन हॉल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर डीसी वरुण रंजन और डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने जिले के सभी बीडीओ, पंचायत जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से डीसी ने उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को दिया। डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि यह कार्यक्रम राष्टीय स्तर की है। जिसके 5 प्रकार है। कार्यक्रम को सफल और बेहतर तरीके से जिले के सभी प्रखंड, पंचायत में करना है।

डीसी वरुण रंजन और डीडीसी शशि प्रकाश सिंह

पंचायत के मिट्टी को एक जगह कर दिल्ली भेजा जाएगा

डीसी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया जाना है। पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानीय, शहीदों को नमन किया जाएगा। पंचायत में पंचायत के शहीदों का शिलापट्ट लगाया जाएगा। अमृत वाटिका बनाया जाएगा।जहां वृक्षा रोपण किया जाएगा। जिले में 12 अगस्त को इस कार्यक्रम को एक साथ किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा। पंचायत के मिट्टी को एक जगह कर दिल्ली भेजा जाएगा।

Share with family and friends: