Dhanwar: थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित डोमायडीह के पास एक ही ट्रक के द्वारा दो अलग-अलग जगहों में सड़क दुर्घटना हुई। इसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL 01AC 7123 है, वह कोडरमा की ओर से आ रहा था। वहीं बाइक सवार खोरीमहुआ की तरफ से अपने बाइक से वापस घर डोरंडा जा रहे थे। इसी दौरान खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के सामने बाइक सवार विक्की स्वर्णकार को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Dhanwar: हादसे में दो की मौत
वहीं घटना को देखकर ट्रक अनियंत्रित हो गया और भगाने के क्रम में महज 500 मीटर दूरी पर महाराज होटल के सामने तीसरी थाना निवासी शंकर मरांडी अपनी पत्नी फूलमानी मुर्मू के साथ धनवार से वापस घर लौट रहा था, जिसे ट्रक ने भागने के क्रम में सामने से ही टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बांस की झाड़ी में जा घुसा, जिससे दोनों पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Dhanwar: हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही धनवार थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए।
पंचानंद राय की रिपोर्ट