बेतिया/मोतिहारी : बेतिया जिले के नए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आज यानी मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित जिलाधिकारी को निवर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पदभार सौंपा। जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को कार्य करना होगा।
जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं – नए DM धर्मेंद्र कुमार
नए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा जो भी विकास के कार्य किए गए हैं उनको तीव्र गति से लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा।
ऐतिहासिक पश्चिम चंपारण की धरती को वे कभी भी नहीं भूलेंगे – निवर्तमान DM दिनेश कुमार राय
पदभार सौंपने के उपरांत निवर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि ऐतिहासिक पश्चिम चंपारण की धरती को वे कभी भी नहीं भूलेंगे। जिले के लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा साथ रहेगा। पश्चिम चंपारण से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां के अधिकारियों कर्मियों एवं लोगों का अच्छा सहयोग मिला है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पश्चिम चंपारण जिले को विकास के पथ पर तेजी के साथ बढ़ाने में जिस तरह से आपने सहयोग किया है। उसी प्रकार नए जिलाधिकारी को भी सहयोग प्रदान करेंगे ताकि इस जिले का समग्र विकास हो सके।
यह भी देखें :
पिता बने मोतिहारी के SP स्वर्ण प्रभात
मोतिहारी जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। पुत्र की प्राप्ति होते हीं सोशल मीडिया में यह खबर फैल गई और बधाई के साथ-साथ शुभकामनाओं का तांता लग गया। अभी पूरे जिलेवासियों के द्वारा नवजात शिशु की दीर्घायु की कामना की जा रही है एवं पुलिस महकमा में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपने नवजात बच्चे को गोद में उठाए हुए हैं।
यह भी पढ़े : विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली
दीपक कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights