Thursday, July 10, 2025

Related Posts

विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली

सीतामढ़ी/सहरसा/नवादा : पूरा देश, विश्व के साथ-साथ बिहार में भी आज यानी तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मना रहा है। बिहार के सीतामढ़ी, सहरसा और नवादा में भी विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है। इस हालात में अब वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने की बड़ी जवाबदेही जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग पर है। वोटरों को जागरूक करने के लिए सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे साइकिल पर सवार हो चुके हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है एक तरफ जहां राजनीतिक तापमान लगातार जोड़ पकड़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग की भी जवाबदेही बढ़ती जा रही है। आने वाले चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान प्रकिया में शामिल हो और युवा वोटर इसमें आगे आए इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली

आम मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर DM रिची पांडे ने निकाली जागरूकता रैली

वहीं आम मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे ने जागरूकता रैली निकाली। विश्व साइकिल दिवस का मौका था और वोटरों को जागरूक करने की बात थी। जिसको लेकर डीएम खुद साइकिल पर सवार हो गए। सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा में यह जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी। सीतामढ़ी के स्कूली बच्चे सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी कर्मियों ने इस साइकिल रैली में हिस्सा लिया और आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

यह भी देखें :

स्वीप कोषांग के तहत साइकिल रैली का आयोजन, मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर सहरसा जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, स्वीप ब्रांड आइकॉन अपूर्वा प्रियदर्शी, लोकप्रिय गायक एवं ‘सारेगामा’ के प्रतिभागी जय झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डिजिटली मतदाता सूची जांचने और वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी दी गई। सहरसा की सड़कों पर निकली यह साइकिल रैली लोकतंत्र को मज़बूत करने के इस प्रयास का सशक्त उदाहरण बनी। रैली में युवाओं, छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के इस नवाचार से जिले में मतदाता जागरूकता को नई ऊर्जा मिली है।

विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली

महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान का शुभारंभ

नवादा समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा नुक्कड़ नाटक कलाकारों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल जिले के चयनित महादलित टोलों में आज यानी तीन जून से नौ जून 2025 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाएगा। इन नाटकों के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं, बाल श्रम उन्मूलन, आपदा प्रबंधन (गर्म हवा लू, सुखाड़, अगलगी) और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

विश्व साइकिल दिवस : DM खुद सवार होकर निकाली जागरूकता रैली
महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सरकार की कल्याणकारी व समाज सुधार से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना – जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की कल्याणकारी व समाज सुधार से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना, आपदाओं से बचाव के प्रति सजग करना तथा बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन-जागृति फैलाना है। इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों के 84 पंचायतों के महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। जिला प्रशासन की यह पहल न केवल लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने में सहायक होगी, बल्कि आपदाओं के प्रति सजग रहने और बाल श्रम जैसी कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी देगी। इस अवसर पर प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, सूचना लिपिक शशि कुमार, हेमंत कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमार, प्रिया कुमारी, आशा कुमारी सिंहा और कमला देवी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : पढ़ाई कर घर जा रही छात्रा को हाईवा ने रौंदा, मौत, लोगों ने किया जमकर हंगामा

अमित कुमार, राजीब झा और अनिल शर्मा की रिपोर्ट