रेवती रमण
पलामू: धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम उपायुक्त द्वारा कई कारणों से रद्द किए जाने के बाद हनुमंत कथा आयोजन समिति ने पुरानी याचिका को वापस लेते हुए हाई कोर्ट में फ्रेश रेट याचिका दाखिल की है जिसमें बताया है कि धीरेंद्र शास्त्री का प्रस्तावित कार्यक्रम वर्ष 2024 में फरवरी 10 से 15 फरवरी के बीच निर्धारित किया गया है |
संयोजक अरुण शंकर के अनुसार अब यह कार्यक्रम रहती भूमि पर होगा इसके लिए ग्राम सभा से भी अनुमति मिल गई है पुराना कार्यक्रम स्थल जो नदी के किनारे था वहां पर उपयुक्त में इकोलॉजिकल बैलेंस बिगड़ने की बात को लेकर कार्यक्रम रद्द कर दिया था लेकिन अब कार्यक्रम का जो नया स्थल रैयती भूमि का चयन किया गया है वहां इकोलॉजिकल बैलेंस बिगड़ने जैसी कोई बात नहीं है |
कार्यक्रम स्थल मेदिनीनगर शहर से 20 किमी दूरी पर है, दरअसल पिछली सुनवाई में प्रार्थी दीनानाथ प्रसाद की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि पलामू उपायुक्त ने कई कारण बताते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है इसलिए वे मामले में संशोधित पिटीशन दाखिल करना चाहते हैं इसलिए समय दिया जाए इसके बाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी के कोर्ट ने प्रार्थी को समय प्रदान किया था |
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पलामू कार्यक्रम पहले 10 से 12 दिसंबर तक प्रस्तावित था प्रार्थी ने इस कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन को उचित आदेश देने का आग्रह किया था |