बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है जहां मारपीट और एससी-एसटी के मामले में आरोपी के घर ढोल बाजे बजाकर इश्तेहार चिपकाने का काम किया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लग गई। बताते चलें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव निवासी स्व. रामनरेश झा के पुत्र केशव कुमार उर्फ मोनू के ऊपर रसलपुर गांव निवासी चौकीदार अमरजीत पासवान ने पिछले दिनों थाने में आवेदन देकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है। इसको लेकर फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार लेने के बाद थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ रसलपुर निवासी स्व. रामनरेश झा के पुत्र केशव कुमार उर्फ मोनू के घर ढ़ोल बजवाकर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसके परिजन तथा आसपास के लोगों को उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने को कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 193/24 में रसलपुर निवासी चैकीदार अमरजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार तामिला कराया गया है।
यह भी पढ़े : माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप बरामद
यह भी देखें :
अजय सिंह की रिपोर्ट