माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप बरामद

बेगूसराय : उत्पाद पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया है। यह झारखंड सें बिहार लाई जा रही थी, जिसे नए साल मे बेचने की योजना थी। बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप समस्तीपुर ले जाया जा रहा है। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर बेगूसराय उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाई उत्पाद पुलिस के द्वारा बलिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर स्थित एनएच-31 के पास की है। इस मामले में टाटा मैजिक गाड़ी सहित 47 कार्टून में रखे 420 लीटर शराब को जब्त किया गया है। इस मामले में एक शराब तस्कर महेश सहनी जो समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बलिया थाना क्षेत्र सें हुई है।

इस संबंध उत्पाद थाना के इस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि नए साल को देखते हुए लगातार शराब की खेप लाई जा रही है। जिसके खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की टाटा मैजिक सें शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। उन्होंने बताया है कि मैजिक टाटा गाड़ी में पानी के बोतल की आड़ में शराब को छुपा कर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शराब की यह खेप को बलिया इलाके सें जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में कुल 420 लीटर अंग्रेजी शराब जो 47 कार्टून में रखे को जब्त किया है। साथ ही साथ 100 पानी की बोतल भी बरामद की गई है। इस मामले में समस्तीपुर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

यह भी देखें :

अजय सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img